तालाब में मृत मिला 28 वर्षीय युवक ,हत्या की आशंका

भगत शर्मा | पब्लिक एशिया
Updated: 17 Sep 2021 , 18:37:08 PM
  • Share With



सोहना।तालाब में मृत मिला 28 वर्षीय युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टरों की बोर्ड टीम ने पोस्टमार्टम करने के बाद मौत का खुलाशा के लिए लैब में जुटाएं गए सबूतांे को भेज दिया है। 
      भोंडसी पुलिस ने शुक्रवार को सोहना के नागरिक अस्पताल में महेन्द्रवाड़ा निवासी मृतक 28 राहुल के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के पिता विनोद ने राहुल की मौत पर शंका जताते हुए शव का डॅाक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। मामले की जांच कर रहे एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक राहुल के परिजनों की मांग को स्वीकारते हुए डॉक्टरांें का बोर्ड बनाया गया। उसके द्वारा पोस्टमार्टम हुआ। जांच अधिकारी ने बताया कि करीब तीन माह में पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही राहुल की हुई संदिग्धता में मौत का खुलाशा हो सकेगा। मृतक के पिता विनोद ने बताया कि राहुल को पानी में तैरना तक नहीं आता। वह कभी तालाब में स्नान करने के लिए नहीं उतरा था। उन्होने राहुल की हत्या करने के बाद शव को खुर्दबुर्द करने के इरादे से जनस्वास्थ्य विभाग का बना वाटर ट्रिटमंेंट प्लांट परिसर मंे बना करीब 12 फुट गहराई वाले तालाब मंें फेंक दिया।  
कड़ी सुरक्षा के बाद कैसे घुसा तालाब मंे
      राहुल की मौत के बाद जनस्वास्थ्य विभाग का बना वाटर ट्रिटमेंट प्लांट के अंदर 28 वर्षीय राहुल का तालाब में शव मिलने से यहा की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगने लगे है। राहुल प्लांट के अंदर कैसे गया और उसे सुरक्षा गार्डों ने अंदर जाने की अनुमति क्यो दी। क्या सुरक्षा गार्डों ने राहुल को अंदर जाने दिया तो उसे स्नान करने की अनुमति किसने दी। मृतक के परिजनों द्वारा राहुल की हत्या करने के बाद शव को तालाब में फेंकने जाने के दौरान सुरक्षा व्यस्था कैसे कमजोर हो गई। 
       जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ  ओमप्रकाश सिंह के मुताबिक वाटर ट्रिटमेंट प्लांट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के कारण बाहरी व्यक्ति अंदर नहीं जा सकता। प्लांट के पीछे साइड में नर्सरी खड़ी है। जहा  पर दीवार को कूदकर ही अंदर बाहरी व्यक्ति प्लांट में आ सकता है!




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान