तीनों कृषि कानून वापस लेने पर बांटी गई जलेबी, प्रदर्शनकारी बोले: जय किसान

Swati verma | Public asia
Updated: 19 Nov 2021 , 10:36:26 AM
  • Share With



नई दिल्ली/गाजियाबाद, नरेंद्र मोदी सरकार ने तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में लोग इंतजार कर रहे हैं कि आखिर किसान संगठन कब दिल्ली-एनसीआर के चारों बार्डर (शाहजहांपुर, टीकरी, सिंघु और गाजीपुर) खाली करने का फैसला लेंगे। इस बीच गाजियाबाद में यूपी गेट पर प्रदर्शनकारियों की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि वे अपने नेता राकेश टिकैत के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा यूपी गेट के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा कुछ समय में अगले कदम की घोषणा करेगा। उसके आधार पर काम किया जाएगा। 

वहीं, जैसे ही तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान हुआ तो यूपी गेट पर मौजूद किसान प्रदर्शनकारियों ने जय जवान और जय किसान का नारा देकर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस लेने की बात कही है। इससे यूपी गेट पर बैठे किसानों में खुशी की लहर है। प्रदर्शनकारियों ने जलेबी बांट कर खुशी का इजहार किया। वहीं किसानों का कहना है कि जब तक लिखित में नहीं मिल जाता तब तक वह बार्डर पर डटे रहेंगे। इस मुद्दे पर जल्द ही किसान संगठनों की आपस में बैठक होगी इसके बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान