तीन दिन लगा निःशुल्क वैक्सीन कैम्प संपन्न

भगत शर्मा | पब्लिक एशिया
Updated: 16 Sep 2021 , 16:52:07 PM
  • Share With



"श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन द्वारा वंचित लोगों के लिए आयोजित किया गया था  यह कैम्प"
गुरुग्राम । वंचित और कमजोर लोगों के लिए गुरुग्राम  के संकट मोचन धाम, रामलीला ग्राउंड, सदर बाजार, गुरुग्राम में श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन, गुरुग्राम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय  वैक्सीनेशन कैम्प बुधवार को संपन्न हो गया।
संस्था के महासचिव अनिल गुप्ता व संरक्षक रोशन लाल मंगला ने बताया कि तीन दिनों में एक हजार से ज्यादा लोगो को यह वैक्सीन लगाई गई है‌। फाउंडेशन के अध्यक्ष पुनीत अग्रवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैक्सीन अभियान से प्रेरित श्री श्याम परिवार फाउंडेशन लगातार इस तरह के वैक्सीन कैम्पों का आयोजन कर रहा है। जिसका उद्देश्य ऐसे वंचित और कमजोर तबके का वैक्सीनेशन करना है जो ना तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ना ही निजी अस्पताल जाने का खर्चा कर सकते हैं। फाउंडेशन का उद्देश्य भी अन्त्योदय पर आधारित है और समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को चिकित्सकीय लाभ पहुंचाने का है।  अग्रवाल ने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील भी की। इस वैक्सीन कैम्प में पुनीत अग्रवाल, (अध्यक्ष श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन)
नवीन गुप्ता, संरक्षक
रोशन लाल मंगला, संरक्षक
अभिषेक अग्रवाल, नितिन गर्ग, सर्वेश वशिष्ट, दिनेश कुमार, हिमांशु शर्मा, राघव अग्रवाल व आयुष सिंगला आदि मौजूद रहे व इस कैम्प को सफल बनाया।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान