तीसरी लहर का खतरा:खौफ से बढ़ता टीकाकरण

रमेश तिवारी | पब्लिक एशिया
Updated: 11 Sep 2021 , 19:24:21 PM
  • Share With



दूसरी लहर के खत्म होने के बाद तीसरी लहर आने की तमाम भविष्यवाणियों के बीच जन जागरूकता काफी बढ़ती दिख रही है ।तीसरी लहर के खौफ को लेकर जनसामान्य में अब टीकाकरण को लेकर होड़ सी लगी हुई है। पहली लहर से हुई भयानक तबाही के बाद दूसरी लहर में जब वैक्सीन का निर्माण हुआ सरकारी तौर पर लोगों से टीकाकरण की सरकार द्वारा व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता के माध्यम से अपील भी की गई लेकिन उसका कोई बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिला ।दूसरी लहर के समाप्ति के बाद अभी जब तीसरी लहर का अंदेशा बना हुआ है टीकाकरण के लिए अब स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यापक पैमाने पर भीड़ दिख रही है ।शहर से लेकर देहात तक स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों की बड़ी-बड़ी कतार टीका लगवाने के लिए दिख रही है ।शुरुआत में सरकार द्वारा तमाम अपीलों के बाद भी लोग टीका लगवाने के लिए तैयार नहीं दिख रहे थे। कई सरकारी विभागों के कर्मचारियों अधिकारियों को लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए ग्रामीण इलाकों में लगाया गया था। दूसरी लहर के दौरान टीकाकरण की टीम के साथ गाली गलौज ,हाथापाई और मारपीट तक की घटनाएं अखबारों की सुर्खियां बनी थी । अब हालात बदल रहे हैं वैक्सीन लगवाने के लिए लोग घंटों लाइन में अपनी बारी आने का इंतजार करते देखे जा रहे हैं ।प्रशासनिक अमला भी तीसरी लहर के मद्देनजर रोकथाम के उपायों में पूरी ताकत लगा रहा है ।दूसरी लहर में अस्पतालों में आईसीयू, बेड एवं ऑक्सीजन की भारी कमी के चलते भी जनधन की बहुत हानि हुई थी। भविष्यवाणियां तो तीसरी लहर को लेकर इस तरह से हो रही है कि दूसरी लहर से भी ज्यादा खतरनाक तीसरी लहर होगी ।इसमें बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे कोविद का टीका बीमारी से बचाव में बहुत हद तक मदद करेगा। हालांकि टीके से संक्रमण नहीं रुकेगा लेकिन मौत नहीं होगी इस तरह की बातें सुनने में आ रही हैं। टीकाकरण को लेकर आम लोगों में जिस तरह की उदासीनता और संकोच का भाव शुरू में दिख रहा था अब ऐसा नहीं है ।वर्तमान में टीकाकरण का काम तीव्र गति से जारी है। कुल मिलाकर वैक्सीन को लेकर जो भ्रम की स्थिति पहले दिखाई पड़ी थी अब वह दूर हो गई है ।हालांकि टीकाकरण की रफ्तार को और बढ़ाना होगा वर्तमान समय में सरकार के पास टीकाकरण के लिए वैक्सीन के आपूर्ति की समस्या सामने आ रही है अब टीका लगवाने वालों को घर से निकालने की जरूरत नहीं पड़ रही है ।देश के कुछ प्रदेशों को छोड़कर अभी वर्तमान समय में स्थिति सामान्य है लेकिन निश्चिंत होने का समय शायद अभी नहीं है । खतरा अभी टला नहीं है कुछ नए मामले लगातार देखे जा रहे हैं खास करके केरल और महाराष्ट्र में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं । अब स्कूल भी खुल चुके हैं इसलिए बच्चों की सुरक्षा पर भी खासा ध्यान देना जरूरी हो गया है। कुल मिलाकर कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के पालन के प्रति लोगों को जागरूक होना पड़ेगा।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान