तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट में

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 16 Jul 2021 , 18:51:31 PM
  • Share With



मुंबई   अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिले कमजोर संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर आईटी और टेक समूह की कंपनियों में हुई बिकवाली के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट लेकर बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 18.79 अंक गिरकर 53140.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी मामूली 0. 80 अंक टूटकर 15923.40 अंक पर रहा।

बीएसई के अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें टेलीकॉम 2.47 प्रतिशत, रियलिटी 1.27 प्रतिशत, धातु 1.20 प्रतिशत, हेल्थ केयर 1.12 प्रतिशत और एनर्जी 1.0 फीसदी शामिल है।

गिरावट में रहने वालों में आईटी 0.99 प्रतिशत, टेक 0.73 प्रतिशत, बैंकिंग 0.47 प्रतिशत और वित्त 0.14 प्रतिशत शामिल है।

बीएसई में शामिल कांपनियो में से 3349 में कारोबार हुआ जिसमें से 1781 बढ़त में और 1416 गिरावट में रहे जबकि 152 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख सूचकांकों में घटबढ देखी गई। इसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.37 फीसदी, जर्मनी का डेक्स 0.29 फ़ीसदी और हांगकांग का हैंगसेंग 0.03 फीसदी की बढ़त में रहा। जापान का निक्की 0.93 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.71 प्रतिशत की गिरावट में रहा।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान