त्योहारों के चलते बैंकों में रहेगा 15 दिन का अवकाश वक्त रहते निपटा लें सभी आवश्यक कार्य

पूजा कुमारी | रिपोर्टर
Updated: 30 Sep 2020 , 18:18:25 PM
  • Share With



कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोकडाउन में केवल बैंकिंग सेक्टर जैसी संस्थाओं ने ही अपना कार्य नियमित रखा है परन्तु अक्टूबर माह में लोगों को बैंकिंग के काम के लिए पहले से ही योजना बनानी होगी यदि लोगों को बैंक का कोई भी कार्य है तो अक्टूबर माह से पहले ही निपटाना होगा नहीं तो नवंबर माह का इंतजार करना होगा क्योंकि त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है जिसके कारण बैंक बंद रहेगा और इस महीने बैंक में शनिवार,रविवार समेत दुर्गापूजा, दशहरा,रामनवमी,मिलाद-ए- शरीफ समेत कई छुट्टियां हैं यह जानकारी आप तक पहले ही पहुंचा दी जा रही है ताकि 15 दिन के अवकाश के दौरान लोगों को किसी भी तकलीफ का सामना ना करना पड़े उनको बैंकों के काम के लिए पहले ही काम निपटाने होंगे नहीं तो नवंबर तक रुकना पड़ सकता है बैंकों ने अपना कैलेंडर जारी कर दिया है जिससे कि लोगों को तकलीफ ना हो इन त्योहारों के बीच बैंकों में कार्य का दिन का अंतराल केवल 2 और 3 दिन रहेगा 2 ऑक्टोबर को गांधी जयंती से शुरू होकर, शनिवार- रविवार व अन्य त्योहारों के साथ 31 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती के चलते बैंक बंद रहेंगे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान