थाना दिवस में डीएम एसएसपी ने फरियादियों की सुनी फरियाद

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 25 Sep 2021 , 18:49:42 PM
  • Share With



बुलन्दशहर। शासन के निर्देशानुसार जनपद के थाना पर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कोतवाली देहात में आयोजित थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग करते हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

निर्देशित किया गया कि सरकारी भूमि पर किसी प्रकार की अवैध अतिक्रमण अथवा अवैध कब्जा न होने दिया जायें। निर्देशित किया गया कि थाना दिवस के दौरान भूमि विवाद से संबंधित समस्यायें प्रकाश में आने पर उनका संज्ञान लेते हुए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर भेजकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। साथ ही अवैध कब्जा होने का प्रकरण संज्ञान में आने पर अविलंब लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत संबंधित दोषी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

कृत कार्यवाही का व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाये ताकि अन्य लोगों को इससे सबक मिल सके और सरकारी सम्पत्ति सुरक्षित रह सके। थाना दिवस में प्रतिभाग के दौरान नई मण्डी परिसर, बुलन्दशहर में सरकारी सम्पत्ति पर अवैध कब्ज़े का मामला प्रकाश में आने पर पक्षों को सुनते हुए दोषियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। थाना दिवस में एएसपी शशांक सिंह, तहसीलदार सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात उपस्थित रहे।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान