दशहरा मिलन समारोह बैठक का आयोजित

सौरभ वार्ष्णेय | रिपोर्टर
Updated: 05 Oct 2020 , 19:50:38 PM
  • Share With



अनूपशहर आगामी 23 अक्टूबर को सौभाग्य वाटिका बुलंदशहर रोड अनूपशहर में होने वाले दशहरा मिलन समारोह की तैयारी को लेकर एक बैठक ब्लाक प्रमुख कार्यालय अनूपशहर पर आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता धीरेंद्र सिंह उर्फ नरसी जी ने की तथा संचालन ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने किया बैठक में उपस्थित क्षत्रिय समाज के लोगों द्वारा आयोजन को भव्य व सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई।

क्षत्रिय समाज के उत्थान हेतु युवा पीढ़ी को कुरीतियों से दूर रहकर संस्कारवान बनाने शिक्षित बनाने के साथ-साथ संस्कारवान बनाने पर बल दिया बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज की एकजुटता एवं संगठन पर बल देते हुए आने वाली युवा पीढ़ी से देश प्रेम में राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ आगे बढ़ कर विजयदशमी पर्व से बुराई को त्यागने का आह्वान करते हुए अपने सम्मान स्वाभिमान सुरक्षा व रक्षा के धर्म का पालन करते हुए युवाओं को आगें लाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर भगवान सिंह चौहान अरवेश सिंह राघव सिंहराज सिंह तोमर दिनेश कुशवाहा रंजीत सिंह चौहान ब्रजवीर सिंह सतीश राघव सतीश चौहान गोधना अनुराग राघव उदय सिंह नेत्रपाल सिंह तोमर भूरा नंबरदार सूर्य प्रकाश सिंह पवार सत्येंद्र सिंह चौहान प्रदीप राघव विनेश चौहान मोहर सिंह आयुष्मान ठाकुर विजय राघव जयपाल सिंह राघव और विजय सिंह दीपक कुशवाहा आदि दर्जनों समाज के प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।


रिपोर्टर : सौरभ वार्ष्णेय, अनूपशहर


("Public Asia News" से लगातार जुड़े रहने के लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं, तो आज ही 'Public Asia News' को Like & Subscribe करें)





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान