दारूल उलूम की अपील द उल अजहा पर गौवंश की कुर्बानी न दें

Swati Verma | Public asia
Updated: 08 Jul 2022 , 18:13:25 PM
  • Share With



सहारनपुर।उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित देवबंद में सामाजिक संगठन दारुल उलूम ने ईद-उल- अजहा के मद्देनजर गोवंश की कुर्बानी नहीं देने की अपील की है। इस बीच प्रशासन ने भी शनिवार को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरतते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने की पूरी तैयारी कर ली है।

अधिकारियों ने जिला मुख्यालय से लेकर थाना स्तर पर शांति समितियों के माध्यम से इस पर्व पर लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने मुसलमानों से अपील की है कि वे किसी भी सूरत में सार्वजनिक स्थानों पर पशुओं की कुर्बानी नहीं करें। यदि कहीं इस तरह की घटना पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दारूल उलूम देवबंद ने भी हर साल की तरह इस साल भी मुसलमानों से गौवंश सुरक्षा अधिनियम के मद्देनजर अपील की है कि वे किसी भी सूरत में गौवंश की कुर्बानी ना करें। इस कानून के तहत गौवंश की कुर्बानी गैर कानूनी घोषित है। दारूल उलूम देवबंद ने गौहत्या के खिलाफ फतवा भी जारी किया हुआ है।

दारूल उलूम के शीर्ष अधिकारी मोहत्मिम अबुल कासिम नौमानी ने मुसलमानों से कहा कि वे ईद का पर्व शांति एवं सौहार्द्र से मनायें और नमाज मस्जिदों के भीतर ही अदा करें। सार्वजनिक स्थानों पर पशुओं की कुर्बानी ना करें और ना ही पशुओं के अवशेषों को सड़कों पर खुलेआम फेंके। जिलाधिकारी ने इस संबंध में बैठक की जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन टाडा, एडीएम प्रशासन अर्चना द्विवेदी, एसपी सिटी राजेश कुमार, एसपी देहात सूरज कुमार राय आदि मौजूद रहे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान