दिल्ली के परिवहन मंत्री गहलाेत कोरोना से संक्रमित

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 14 Apr 2021 , 22:41:54 PM
  • Share With



नयी दिल्ली/ दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये।


श्री गहलोत ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,“मैं आज कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। मैंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है। हाल में मेरे संपर्क में आये सभी लोगों से अनुरोध है कि वे आवश्यक एहतियात बरतें।”


इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,84,372 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 38 लाख 73 हजार 825 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 82,339 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,23,36,036 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 13 लाख को पार कर 13,65,704 हो गये हैं। इसी अवधि में 1027 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,72,085 हो गयी है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान