दिल्ली के सभी दरवाजों पर किसानों का डेरा

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 03 Dec 2020 , 18:11:32 PM
  • Share With



दिल्ली : नये कृषि कानून से परेशान मजबूर अन्नदाताओ  ने देश की राजधानी के सभी द्वारों पर डेरा डाला दिया है, प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद किसानों ने दिल्ली की चारों सीमाओं को घेर कर दिल्ली के  सभी दरवाजों पर डेरा डाल दिया है,किसानों के धरने की बजे से सभी नेशनल हाईवे ट्रैफिक जाम हो गया है, इमरजेंसी वाहन एंबुलेंस भी रोड जाम के चलते बीच में ही फस गई हूं I पुलिस के सख्त रवैया के चलते सभी एंबुलेंस को को दूसरे मार्ग से निकालने की व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है I उत्तर प्रदेश के एनएच 9 पर सभी वाहनों को रोक दिया गया है उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन तेज हो गया है बैरिकेडिंग तोड़कर किसान दिल्ली में कूच  कर रहे हैं,  दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस किसानों को रोक रही है जिसके चलते किसानों और पुलिस के बीच झड़पे  भी हुई हैं I NH -9 हाईवे से पब्लिक एशिया की ग्राउंड रिपोर्टिंग
Attachments area




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान