दिल्ली को ऑक्सीज़न की आपूर्ति करेगा हिमाचल प्रदेश

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 26 Apr 2021 , 19:19:41 PM
  • Share With



शिमला/हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में कोरोना महामारी के प्रकोप के मद्देनजर वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का अनुरोध स्वीकार करते हुए दिल्ली को ऑक्सीज़न की आपातकालीन आपूर्ति करने को सहमति दे दी है।
श्री ठाकुर ने श्री केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली में उत्पन्न स्थिति से हिमाचल प्रदेश काफी चिंतित है और वहां की सरकार को हरसम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अधिकारी ऑक्सीज़न की आपूर्ति हेतु हिमाचल प्रदेश के उद्योग विभाग के अतिरिक्त निदेशक से सम्पर्क कर सकते हैं। उधर, श्री केजरीवाल ने इस उदारता के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान