दिल्ली जिला खो खो टूर्नामेंट 17 जुलाई से

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 16 Jul 2021 , 17:36:05 PM
  • Share With



नई दिल्ली,   दिल्ली जिला खो खो टूर्नामेंट 17 जुलाई से नई दिल्ली में शुरू होगा।
भारतीय खो  खो महासंघ (केकेएफआई) के महासचिव एमएस त्यागी ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली खो खो संघ के सचिव सत्यवीर  मलिक टूर्नामेंट का ध्यान रखेंगे।
त्यागी ने कहा,“ दिल्ली खो खो संघ कोविड से संबंधित सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए जिला टूर्नामेंट शुरू कर रही है। सबसे पहले शनिवार (17 जुलाई) को दक्षिण पूर्व दिल्ली जिला टूर्नामेंट विवेकानंद पार्क, मीठापुर गांव, नई दिल्ली में होगा और फिर रविवार (18 जुलाई) को बाबा मैंदु अंबावता खेल परिसर, जोनापुर दक्षिण दिल्ली में दक्षिण दिल्ली जिला टूर्नामेंट होगा।”
टूर्नामेंट के बारे में आगे जानकारी देते हुए केकेएफआई के महासचिव ने कहा कि प्रत्येक जिला प्रतियोगिता में 11 टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों के विजेता बाद में राज्य स्तर पर भाग लेंगे। रामदीन बिधूड़ी दक्षिण पूर्व जिले के प्रभारी हैं और अजीत सिंह दक्षिण जिले की देखभाल करेंगे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान