दिल्ली थोक जिंसों में मिलाजुला रुख

Sunil Awana | Public asia
Updated: 10 Jul 2022 , 14:25:26 PM
  • Share With



नयी दिल्ली । वैश्विक बाजार की भारी गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर हल्की मांग बने रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेल समेत सभी जिंसों में मिलाजुला रुख रहा।

तेल तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जुलाई वायदा समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 2210 रिंगिट लुढ़ककर 4140 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी सप्ताहांत पर 21.9 सेंट की बड़ी गिरावट लेकर 59.94 सेंट प्रति पाउंड पर आ गया।

बीते सप्ताह मूंगफली तेल 660 रुपये, सूरजमुखी तेल 1025 रुपये, पाम ऑयल 587 रुपये और वनस्पति तेल 1612 रुपये प्रति क्विंटल सस्ता हो गया जबकि सोया रिफाइंड में 1466 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। वहीं, सरसों तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पुराने स्तर पर टिके रहे।

सप्ताहांत पर सरसों तेल 17582 रुपये प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 19560 रुपये प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 19487 रुपये प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 17582 रुपये प्रति क्विंटल, पाम ऑयल 13699 रुपये प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 15237 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।दाल-दलहन : बीते सप्ताह दाल-दलहन के बाजार में मिलाजुला रुख रहा। सप्ताहांत पर उड़द दाल 100 रुपये और अरहर दाल 250 रुपये प्रति क्विंटल महंगी हो गई जबकि मूंग दाल 250 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती रही। वहीं, चना, चना दाल और मसूर दाल के भाव स्थिर रहे।

सप्ताहांत पर चना 4400-4500, दाल चना 5400-5500, मसूर काली 8600-8700, मूंग दाल 7950-8050, उड़द दाल 9800-9900, अरहर दाल 8450-8550 रुपये प्रति क्विंटल रही।

अनाज : बीते सप्ताह अनाज के बाजार में मिलाजुला रुख रहा। सप्ताहांत पर गेहूं 20 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया जबकि चावल के भाव स्थिर रहे।

सप्ताहांत पर अनाज (भाव प्रति क्विंटल) : गेहूं दड़ा 2250-2350 रुपये और चावल : 2550-2650 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा।

चीनी-गुड़ : आलोच्य सप्ताह मीठे के बाजार में मिश्रित रुझान रहा। सप्ताहांत पर चीनी 70 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती हो गई वहीं गुड़ के भाव टिके रहे।

सप्ताहांत पर चीनी एस. 3360-3460, चीनी एम. 3650-3750, मिल डिलीवरी 3310-3410 और गुड़ 3600-3700 रुपये प्रति क्विंटल पर रहे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान