दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर से हटाए बैरिकेड

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 29 Oct 2021 , 19:55:23 PM
  • Share With



नयी दिल्ली । दिल्ली पुलिस ने कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए लगाए गए कई स्तरीय बैरिकेट को टिकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से भी शुक्रवार को हटा लिया गया।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलिस की इस पहल पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, “अभी तो सिर्फ़ दिखावटी बैरिकेट हटे हैं, जल्द ही तीनों कृषि विरोधी क़ानून भी हटेंगे। अन्नदाता सत्याग्रह ज़िंदाबाद।”


भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसान अपनी फसल कहीं पर भी बेच सकता है। रास्ते खुलेंगे तो हम भी अपनी फसल बेचने संसद में जाएंगे। पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे। हमने रास्ते नहीं रोक रखे हैं। हम आगे की योजना बनाकर बताएंगे।


उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता पिछले 11 महीने से लगातार सडक़ों पर बैठकर अपने हक को मांग रहा है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार हठधर्मिता अपनाते हुए तानाशाही कर रही है और देश के अन्नदाताओं पर जुल्म पर जुल्म कर रही है। गरीबों की रोटी पर भी पूंजीपतियों का कब्जा हो गया है।


उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने 21 अक्टूबर को किसानों के आंदोलन पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि किसानों को आंदोलन करने का हक़ है लेकिन सड़कों को अनिश्चित काल तक के लिए बंद करके नहीं रखा जा सकता है। प्रदर्शनकारियों ने हालांकि उच्चतम न्यायालय में कहा था कि दिल्ली पुलिस ने ही यातायात बाधित कर रखा है।


पुलिस अधिकारी के मुताबिक, किसान नेताओं से प्रदर्शन स्थल से रास्ता देने की बात की जा रही है। अगर वह रास्ता देने को तैयार हो जाते हैं तो लोगों आना जाना शुरू हो जाएगा।


ग़ौरतलब है कि तीन कृषि क़ानूनों को रद करने की माँग को लेकर किसान पिछले साल नवम्बर से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान