दिल्ली में ओमीक्रॉन का दूसरा मामला

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 11 Dec 2021 , 18:50:17 PM
  • Share With



नयी दिल्ली। दिल्ली में जिम्बाब्वे से लौटे 35 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को ओमीक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। राष्ट्रीय राजधानी में ओमीक्रॉन संक्रमण का यह दूसरा मामला है जबकि देश में अब तक ऐसे 33 मामले सामने आये हैं।सूत्रों के मुताबिक गत पांच दिसंबर को जिम्बाब्वे से लौटे व्यक्ति का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कोविड परीक्षण किया गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डॉक्टरों के अनुसार मरीज को हल्का संक्रमण है और अन्य मरीजों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उसे आइसोलेट किया गया है।अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यूनीवार्ता को बताया कि मरीज की बीमारी हल्की प्रकृति की है और उसकी हालत स्थिर है तथा अभी उसमें गंभीरता के लक्षण नजर नहीं आये हैं।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान