दिल्ली में कोरोना वायरस के 13287 नये मामले, 300 की मौत

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 12 May 2021 , 20:24:30 PM
  • Share With



नयी दिल्ली़/ राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,287 नये मामलों की पुष्टि हुई है और इस महामारी से 300 और लोगों की मौत हो गयी।
स्वास्थ्य बुलेटिन में आज यह जानकारी दी गयी। राजधानी में पॉजिटिविटी दर 17.03 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसदी है, जो कि कोविड-19 की संक्रामक दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित है।
दिल्ली में ताजा संक्रमण से सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 82,725 तक पहुंच गयी लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी को 14,071 लोगों ने मात दी है।
राजधानी में कुल 78,035 नमूनों के परीक्षणों से ये ताजा मामले सामने आए हैं, जिनमें 63,315 आरटीपीआर / सीबीएनएएटी/ ट्रू नेट और 14,720 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं। दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 13,61,986 हो गई है, जबकि इस महामारी से अभी तक 20,310 लोगों की मौत हो चुकी है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राजधानी में अस्पतालों में 4469 काेविड बेड उपलब्ध है, समर्पित कोविड केयर सेंटरों में 4877 और समर्पित कोविड हेल्थ केयर में 123 बेड उपलब्ध हैं।
बुलेटिन ने कहा कि पिछले दिन 1,29,291 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया था, जिसमें 84,139 को पहली खुराक और 45,152 को दूसरी खुराक दी गयी है। राजधानी में एक मई से सभी वयस्क कोविड-19 के टीकाकरण के लिए पात्र हैं लेकिन जनसंख्या के अधिक होने के हिसाव से ये टीके कम हैं।
राजधानी दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन जारी है और यहां तीसरी बार लॉकडाउन का बढ़ाया गया है। लॉकडाउन के दौरान केवल आपातकालीन सेवा और आवश्यक सेवा को इसमें छूट दी गयी है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान