दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामलों में कमी नये मामले 6430

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 15 May 2021 , 22:20:08 PM
  • Share With



नयी दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामले घटकर 6430 तक पहुंचे और इस महामारी के संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 337 मरीजों की जानें गयी।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन में आज यह जानकारी दी गयी। बुलेटिन में बताया कि दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर में पॉजिटिविटी दर सबसे अधिक 11.32 प्रतिशत रही जबकि मृत्यु दर 1.53 प्रतिशत है।

दिल्ली में ताजा संक्रमण के बाद सक्रिय मामलों की कुल संख्या 66,295 तक पहुंच गयी लेकिन इस अवधि में इस महामारी को 11,592 मरीजों ने मात दी। राजधानी में कुल 56,811 परीक्षणों में ये नये मामले सामने आए, जिनमें 46,744 आरटीपीसीआर / सीबीएनएएटी / ट्रू नेट और 10,037 रैपिड एंटीजन परीक्षण शामिल हैं।

राजधानी में संक्रमितों की अभी तक कुल संख्या 13,87,411 पहुंच गयी और इस महामारी से अभी तक 21,244 मरीजों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक राजधानी में 7223 कोविड बेड उपलब्ध हैं और 5586 समर्पित कोविड केयर सेंटर हैं और 547 समर्पित कोविड हेल्थ केयर हैं।

बुलेटिन में बताया गया कि पिछले दिन में 5343 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया जिसमें से 4053 को कोरोना की पहली डोज और 1286 को दूसरी डोज दी गयी। ईद-उल-फितर के कारण शुक्रवार को सरकारी केंद्र बंद रहने के कारण टीकाकरण संख्या में कमी आयी है।

राजधानी में एक मई से सभी वयस्क कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के लिए पात्र हैं। दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन है और यहां केवल आपातकालीन और आवश्यक सेवाएं खुली हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान