दिल्ली में बढ़ा कोरोना का प्रकोप पांच अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल

Pooja Kumari | Reporter
Updated: 19 Sep 2020 , 20:25:03 PM
  • Share With



दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण स्कूल बंद रहे जिससे छोटे बच्चों का बेहद नुकसान हुआ हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी लेकिन फिर भी छोटे छोटे बच्चे पढ़ाई में ध्यान नहीं देते है ऐसे में कोरोना वायरस के चलते स्कूलों को बंद रखा गया क्योंकि बच्चे सोशल डिस्टेंसिंग नहीं समझते उनका स्वभाव बचपना होता है जिसके चलते एक दूसरे से बातचीत करते हैं खेलकूद करते हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए दिल्ली में जिस प्रकार करो ना कि मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में स्कूल को बंद कर देना बेहतर माना जा रहा है दिल्ली सरकार का फैसला है जी स्कूलों को 5 अक्टूबर तक बंद रखा जाए यदि जरूरत पड़ी तो पुराने दिशा निर्देशों के अनुसार शिक्षकों व स्टाफ को स्कूल बुलाया जा सकता है हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षा शुरू रहेगी दिल्ली सरकार का यह फैसला शिक्षकों छात्र और अभिभावकों को एसएमएस के जरिए जानकारी दे दी जाएगी इससे पहले भी 21 सितंबर को नौवीं से 12वीं के छात्रों को बुलाने की अनुमति दी गई है। दिल्ली में कोरोना संकट के बढ़ते मामले को देखकर दिल्ली सरकार का यह फैसला बच्चों के हित के लिए जरूरी है जिससे वह कोरोना वायरस की चपेट में आने से बच सकें।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान