दिल्ली में वायु की गुणवत्ता अभी भी ख़राब

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 21 Nov 2021 , 20:07:56 PM
  • Share With



नयी दिल्ली,।राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता रविवार को भी ख़राब स्थिति में बनी हुयी है और वायु गुणवत्ता सूचकांक 365 दर्ज किया गया है। यह जानकारी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो दिनों में दिल्ली की वायु की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है जो ख़राब से मध्यम के बीच ही रहेगी और इनमें मुख्य प्रदूषक पीएम 2़ 5 तत्व होंगे। शनिवार को पंजाब में 283 , हरियाणा में 127 तथा उत्तर प्रदेश में 20 स्थानों पर पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गयी

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि उच्चम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। केन्द्र सरकार के संगठन सफर के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता 362 दर्ज की गई है जो अभी भी खराब श्रेणी मेेंं है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान