दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में

पब्लिक एशिया ब्यूरो | पब्लिक एशिया
Updated: 19 Nov 2021 , 20:23:55 PM
  • Share With



नयी दिल्ली I राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहा। वायु गुणवत्ता प्रणाली और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान सिस्टम (एसएएफएआर) के आकंड़ो के अनुसार वायु गुणवत्ता सूचकांक 363 पर दर्ज किया गया।


एसएएफएआर के अनुसार दिल्ली के आस-पास क्षेत्रों में जलने वाली पराली की जगहों की संख्या घटकर 773 हो गई । जिससे प्रदूषण में कुछ सुधार होने की संभावना है। वहीं दिल्ली के पीएम2.5 में इसका योगदान 2 प्रतिशत रहा। पीएम2.5 और पीएम10 की सांद्रता 'बेहद खराब' श्रेणी में क्रमश: 182 और 'खराब' श्रेणी में 292 थी।


एसएएफएआर ने अपने सुबह में जारी बुलेटिन में कहा कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक अगले दो दिनों तक ऐसा ही रहेगा।


मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक फरीदाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 349, गाजियाबाद में 360, ग्रेटर नोएडा में 308, गुरुग्राम में 323 और नोएडा में 336 पर दर्ज किया गया है। केंद्र ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि वायु प्रदूषण आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।


दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के स्तर में वृद्धि को देखते हुए सभी सार्वजनिक और निजी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिए। साथ ही प्रदूषण को बढ़ने से रोकने के लिए बिना काम के वाहनों को बाहर के आवागमन पर रोक लगाई है और 300 किलोमीटर के दायरे में छह ताप विद्युत संयंत्रों को बंद करना शामिल है। और कर्मचारियों को रविवार तक घर से काम करने का भी आदेश दिया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान