दिल्ली में स्कूल और सरकारी कार्यालय एक सप्ताह तक बंद रहेंगे: केजरीवाल

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 13 Nov 2021 , 19:02:59 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के चलते सोमवार से स्कूलों और सरकारी कार्यालय को एक सप्ताह के लिए बंद करने का फ़ैसला किया है।

 केजरीवाल ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए आज आपात बैठक बुलाई और इसके बाद एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद करने का ऐलान किया, हालाँकि ऑनलाइन स्कूल चलते रहेंगे। बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और दिल्ली के मुख्य सचिव बैठक में उपस्थित रहे।

इसके साथ ही दिल्ली में निर्माण कार्य 14 से 17 नवम्बर तक पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके अलावा सरकारी दफ्तर भी एक सप्ताह बंद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने शनिवार को प्रदूषण के मुद्दे पर दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार से जल्द से जल्द कदम उठाने के लिए कहा।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान