दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले का सिलसिला जारी यहां से करें आवेदन

पूजा कुमारी | Reporter
Updated: 16 Sep 2020 , 15:38:26 PM
  • Share With



दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन जारी है दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज में पिछले साल से ज्यादा कट ऑफ है दिल्ली यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए एडमिशन प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ लिा है। DU से संबद्ध कॉलेज, सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने BA ऑनर्स समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट ऑफ सूची जारी कर दी है। इसके तहत BA इकोनॉमिक्स ऑनर्स और बीए प्रोगाम के अन्य विषयों की कटऑफ 99 फीसदी से अधिक रही है। यह पिछले साल के मुकाबले इस साल कट ऑफ ज्यादा है। पिछले साल अर्थशास्त्र और अंग्रेजी में एडमिशन के लिए कटऑफ 98.75 फीसदी रखी गई थी। इसके अलावा BA प्रोग्राम के लिए कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम दोनों के छात्रों के लिए कट-ऑफ 99 फीसदी है। इतिहास प्रोग्राम के लिए भी मेरिट 99 फीसदी है

https://www.ststephens.edu/

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट डिफेंस यूनिवर्सिटी में पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो पिछले 3 सालों के मुकाबले इस साल एडमिशन ने रफ्तार पकड़ी है पूरे तीन लाख 53 हजार 919 छात्रों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है हरीश मुकाबले पिछले साल का आंकड़ा केवल ढाई लाख था इस साल प्राप्त अधिकांश आवेदन सीबीएसई के है।


वैरिफिकेशन प्रोसेस 

दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कट- ऑफ तय करने का आधार 12वीं बोर्ड एग्जाम में हासिल किए गए सर्वश्रेष्ठ चार अंक होते हैं यह फॉर्मूला एक भाषा विषय, एक मुख्य विषय और बाकी दो विषयों के उच्चतम अंकों के आधार पर होता है हालांकि हर सब्जेक्ट के लिए मापदंड अलग-अलग हो सकते हैं कट-ऑफ के साथ मैच करने वालों स्टूडेंट को एक दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया से गुजरना होगा सेंट स्टीफेंस द्वारा जारी बीए प्रोग्राम के लिए कॉमर्स व साइंस स्ट्रीम के छात्रों की कट-ऑफ 99 प्रतिशत है साथ ही हिस्ट्री कोर्स के लिए भी कट-ऑफ इतनी ही रखी गई है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान