दिल्ली विधानसभा पूरी तरह होगी पेपरलैस :सिसोदिया

SWATI VERMA | PUBLIC ASIA
Updated: 29 Mar 2022 , 19:42:37 PM
  • Share With




नयी दिल्ली । दिल्ली विधानसभा अब पूरी तरह पेपरलैस होगी और सदन में रखे जाने वाले सभी दस्तावेज केवल अब ई-पेपर के रूप में ही पटल पर रखे जायेंगे।दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विधानसभा को पेपरलैस बनाना दिल्ली विधानसभा को स्मार्ट बनाने के दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही में रोजाना हजारों पेपर का इस्तेमाल होता है लेकिन हमारे इस प्रयास से सदन में न केवल पेपर की बचत होगी बल्कि सदन की दक्षता बढ़ने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के इस कदम से सालाना न केवल लाखों कागजों की बचत होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी ये एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। दिल्ली विधानसभा को डिजिटल बनाने की इस मुहिम के तहत सभी 70 विधायकों को सरकार की ओर से टेबलेट दिए जाएंगे और विधायक सदन से जुड़े सभी दस्तावेजों को इस टेबलेट पर प्राप्त कर सकेंगे।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान