दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूजक्लिक संस्थापक को अंतरिम सुरक्षा प्रदान की

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 07 Jul 2021 , 17:03:53 PM
  • Share With



नयी दिल्ली,  दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को डिजिटल मीडिया पोर्टल न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ को विदेशी फंडिंग के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। दिल्ली पुलिस ने वर्ष 2020 में मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की थी।
पुरकायस्थ द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति योगेश खन्ना ने नोटिस जारी कर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। अदालत ने इस पर भी जवाब मांगा और प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) में न्यूज़क्लिक के निदेशक प्रांजल पांडे की अग्रिम जमानत याचिका पर गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की।
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा अगस्त 2020 में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीपीके न्यूज क्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड को अमेरिका की वर्ल्डवाइड मीडिया होल्डिंग्स एलएलसी से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मिला था। आरोपी पुरकायस्थ के ओर से पेश अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने अदालत को बताया कि अमेरिका की कंपनी से फंडिंग न्यूज़क्लिक को उस वर्ष प्राप्त हुई थी जब एफडीआई पर कोई सीमा तय नहीं थी।
पीठ ने कहा कि बाद में दिन में दलीलों पर एक विस्तृत आदेश पारित किया जाएगा।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान