दिवंगत भाजपा विधायक वीरेंद्र सिरोही के निधन के बाद उनकी पत्नी उषा सिरोही को मिली बुलंदशहर सदर सीट

प्रदीप पण्डित | रिपोर्टर
Updated: 13 Oct 2020 , 20:14:33 PM
  • Share With



भाजपा ने उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को अपने छह उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया। पार्टी ने अपने दो दिवंगत नेताओं की पत्नियों को टिकट दिया है। पूर्व क्रिकेटर और राज्य सरकार में मंत्री रहे चेतन चौहन के निधन से खाली हुई नौगांवा सादात विधानसभा सीट से उनकी पत्नी संगीता चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। चौहान का कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया था।

इसी प्रकार पार्टी ने बुलंदशहर सदर सीट से पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह सिरोही की पत्नी उषा सिरोही को मैदान में उतारा है। कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक वीरेंद्र सिरोही का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद यह सीट खाली हुई है पहले दावेदार तो उनके दोनों बेटे ही है। लेकिन बुलंदशहर सदर सीट से बीजेपी ने उषा सिरोही को विधानसभा उप चुनाव का टिकट दे दिया है। उषा सिरोही दिवंगत भाजपा विधायक वीरेंद्र सिरोही की पत्नी है।सिरोही के दोनों बेटे का नाम डॉ दिग्विजय सिरोही और विजय सिरोही बताया जा रहा हैं। वीरेंद्र सिरोही के निधन के बाद खाली पड़ी हुई बुलंदशहर सीट को वीरेंद्र सिरोही के दोनों बेटे भी मांग रहे थे





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान