दिव्यांगजनों के लिए ‘रोजगार सारथी’ ऐप का अनावरण

पब्लिक एशिया | विशेष संवाददाता
Updated: 24 Jul 2021 , 18:32:12 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।दिव्यांगजनों को रोजगार परक प्रशिक्षण देने वाले गैर सरकारी संस्थान सार्थक शिक्षा न्यास ने शनिवार को ‘रोजगार सारथी’ ऐप का अनावरण किया।

सार्थक के संस्थापक एवं मुख्यकारी अधिकारी जितेंद्र अग्रवाल ने यहाँ बताया कि ‘रोजगार सारथी’ एकमात्र ऐसा मंच है जहां दिव्यांग व्यक्तियों (नौकरी चाहने वालों) को नौकरी प्रदान करने वालों से जोड़ता है। उम्मीदवार के ऐप पर पंजीकरण के बाद उपयुक्त नौकरियों के बारे में संदेश भेजकर उन्हें सूचित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनाें की परेशानी को दूर करना है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों की पहुंच को अधिकतम बनाने के लिए अहमदाबाद, वाराणसी और तिरुवनंतपुरम में नए व्यावसायिक कौशल भवन और रोजगार केंद्र की स्थापना की जायेगी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के बीच सार्थक की ओर से दिव्यांगजनों के डिजिटल सशक्तिकरण ने रोजगार के नए अवसर खोले है। कोविड काल के दौरान पांच हजार दिव्यांगजनों को डिजिटल रूप से प्रशिक्षण दिया गया है और तीन हजार को 'वर्क फ्रॉम होम' के साथ नौकरी पाने में मदद की गयी है।
श्री अग्रवाल ने संस्थान के 13वें वार्षिक दिवस पर आयोजित एक समारोह में कहा कि वर्ष 2008 से 10 लाख से अधिक दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए रोजगार परक प्रशिक्षण केंद्र नयी दिल्ली, चंडीगढ़, लुधियाना, लखनऊ, अंबाला, भोपाल, जयपुर, कोलकाता, पुणे, मुंबई, हैदराबाद, गाजियाबाद, गुरुग्राम, विशाखापत्तनम, चेन्नई, ठाणे, विरार, अहमदाबाद, बनारस और तिरुवनंतपुरम में संचालित किये जा रहे हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान