दिशा की बैठकों को अनिवार्य किया जाए :चौधरी

SWATI VERMA | PUBLIC ASIA
Updated: 21 Mar 2022 , 18:12:39 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जिलों में सांसदों की अगुवाई वाली ‘दिशा’ समिति की बैठकों को अनिवार्य बनाने की मांग करते हुए सोमवार को लोकसभा में कहा कि जिन राज्यों में ये बैठकें नहीं होती हैं वहां विकास कार्य से संबंधित धनराशि रोक दी जाए।अधीर रंजन ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान जनजातीय कार्य मंत्रालय से संबंधित एक पूरक प्रश्न पूछते हुए दावा किया कि पश्चिम बंगाल में पिछले कई वर्षों से ‘दिशा’ समिति की बैठकें नहीं हो रही हैं।

उन्होंने दावा किया कि पिछले 12-13 साल से उनके संसदीय जिले में दिशा समिति की बैठक नहीं बुलाई गई है, जबकि वह दिशा समिति का प्रमुख हैं। वहां किसी भी मंत्रालय से जुड़े विषय पर दिशा समिति की बैठक नहीं बुलाई जाती है।कांग्रेस नेता ने कहा कि यह अनिवार्य कर दिया जाए कि अगर दिशा समिति बैठक नहीं बुलाई जाती है तो निधि बंद कर दी जाए। 





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान