देश के पूरे अस्तित्व में ऐसा कभी नहीं हुआ:प्रियंका गांधी

स्वाति वर्मा | पब्लिक एशिया
Updated: 24 Mar 2024 , 16:44:14 PM
  • Share With



नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 38 कॉरपोरेट्स ने चुनावी प्रतिभूतियों के माध्यम से भाजपा को 2,004 करोड़ रुपये दिए। प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के इतिहास में किसी भी सरकार ने भ्रष्टाचार को कानूनी दर्जा नहीं दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि 16 शेल कंपनियों ने बीजेपी को 419 करोड़ रुपये दिए. अपनी कुल पूंजी से कई गुना अधिक दान देने वाली कंपनियां भी इस श्रेणी में शामिल हैं। देश के पूरे अस्तित्व में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई सरकार भ्रष्टाचार को कानूनी वैधता दे और देश की हर संस्था और पूरी व्यवस्था को जबरदस्ती के गिरोह में बदल दे। क्या प्रधानमंत्री देश की जनता को इस लूट का हिसाब देंगे? आपको बता दें कि हाई कोर्ट के सत्र में भारतीय स्टेट बैंक ने राजनीतिक निर्णय आयोग को विवेकाधीन बांड के बारे में जानकारी दी है। नियुक्ति बांड के बारे में डेटा सामने आने के बाद, वैचारिक समूहों के बीच शब्दों का टकराव जारी है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान