देश में कोरोना के सक्रिय मामले 2.7 लाख से कम

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 29 Dec 2020 , 18:04:10 PM
  • Share With



नयी दिल्ली,/ देश में पिछले छह माह के बाद कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले अब 2.7 लाख से कम रह गए हैं और इनमें लगातार गिरावट जारी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और इस समय कोरोना की समग्र पाॅजिटविटी दर 6.02 प्रतिशत है और पिछले हफ्ते यह दर 2.25 प्रतिशत थी।
उन्होंने बताया कि पिछले छह माह के बाद अब प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमण के नये मामले 1,700 से भी कम दर्ज किए जा रहे हैं और इसी अवधि में कोरोना से होने वाली मौतें घटकर 300 से कम रह गई हैं। इसके अलावा प्रति दस लाख की आबादी में कोरोना के मामलों में विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति काफी बेहतर है और भारत में प्रति दस लाख आबादी में कोरोना के मामले 7,408 हैं जबकि रूस में 21,091, ब्रिटेन में 33,708, इटली 33,867, ब्राजील 35,123, फ्रांस 38,550 और अमेरिका में 56,879 मामले प्रति दस लाख आबादी में पाए जा रहे हैं।
प्रति दस लाख की आबादी में कोरोना से होने वाली मौतों में भी भारत की स्थिति काफी अच्छी है और यहां 107 मौतें प्रति दस लाख आबादी में दर्ज की गई हैं जबकि फ्रांस में यह आंकड़ा 955, रूस में 378, ब्राजील में 897,अमेरिका में 994 और इटली में 1,189 है।
उन्होंने बताया कि विश्व के कई देशों में प्रति दस लाख आबादी कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है लेकिन भारत में स्थिति में काफी सुधार आया है। देश में प्रति दस लाख की आबादी में 194, तुर्की में 1,241,ब्राजील में 3,499 ,रूस में 3,778, जर्मनी में 4,568 और अमेरिका में 23,321 मामले पाए गए हैं।
पिछले सात दिनों की अवधि में प्रति दस लाख आबादी कोरोना से होने वाली मौतों के लिहाज से भी भारत की स्थिति बहुत ही बेहतर है और देश में यह आंकडा मात्र दो मौत प्रति दस लाख आबादी है जबकि ब्राजील में 21, रूस में 27, फ्रांस में 33,अमेरिका में 47, ब्रिटेन में 49 और इटली में 52 लोगों की मौत हुई है।
श्री भूषण ने बताया कि देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकडा 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में एक, 18 से 25 आयु वर्ग में भी एक , 26 से 44 आयु वर्ग में 10, 45 से 60 में 33 और 60 वर्ष आयु के लोगों में मौतों का आंकडा 55 प्रतिशत पाया गया है। इसके अलावा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों में कोरोना के 52 प्रतिशत मामले दर्ज किए गए हैं लेकिन इनमें मौत का आंकड़ा मात्र 11 प्रतिशत है। 18 से 25 और 26 से 44 आयु वर्ग में कोरोना के कुल 52 प्रतिशत मामले देखे गए हैं और पुरूषों में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 70 प्रतिशत तथा महिलाओं में 30 प्रतिशत देखा गया है।
देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या आज घटकर 2,68,581 हो गई है। कुल पॉजिटिव मामलों में सक्रिय मामलों की हिस्सेदारी और घटकर 2.63 प्रतिशत हो गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान कुल सक्रिय मामलों में 8,720 मामलों की गिरावट दर्ज की गई है।मरीजों के अधिक संख्‍या में ठीक होने और दैनिक नए मामलों में गिरावट के कारण भारत में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या 1 करोड़ होने वाली है। कुल ठीक हुए मामलों की संख्‍या आज बढ़कर 98 लाख (98,07,569) से अधिक हो गई हैं। इस कारण रिकवरी दर 95.92 प्रतिशत हो गई है। ठीक हुए मामलों और सक्रिय मामलों के बीच अंतर लगातार बढ़ रहा है और आज यह अंतर बढ़कर 95,38,988 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 24,900 मरीज ठीक हुए हैं और 77.66 प्रतिशत ठीक हुए नए मामले 10 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से संबंधित हैं। कोरोना के 78.16 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों से हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान