देश में कोरोना के 368 लाख से अधिक नये मामले

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 03 May 2021 , 13:04:40 PM
  • Share With



नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के भयावह रूप लेने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान इसके 3,68,147 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ के करीब पहुंच गयी है और इस अवधि में 3,417 लोगों की जान जाने से मृतकों की संख्या 2,18,959 हो गयी है।
इस बीच राहत की बात यह रही कि तीन लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,10,347 लोगों का टीकाकरण होने के साथ ही अब तक 15 करोड़ 71 लाख 98 हजार 207 लोगों काे टीका लगाया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,68,147 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 99 लाख 25 हजार 604 हो गया। इस दौरान 3,00,732 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 62 लाख 93 हजार से अधिक लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 34,13,642 हो गयी है। वहीं 3417 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,18,959 हो गया है।
देश में रिकवरी रेट घटकर 81.77 प्रतिशत रह गयी जो कि चिंता की बात है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 17.13 फीसदी हो गयी है, जो कि कुछ राहत की बात है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.1 फीसदी हो गयी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 4622 की बढ़ोतरी होने के बाद इनकी कुल संख्या बढ़कर 6,70,459 हो गई है। इस दौरान राज्य में 51,356 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 39,81,658 हो गयी है जबकि 669 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70,284 हो गया है।
इस अवधि में कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे अधिक 16,368 बढ़ने से इनकी कुल संख्या 4,21,456 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 16,011 तक पहुंच गया है तथा अब तक 11,64,398 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान