देश में कोरोना संक्रमण के 3.92 लाख से अधिक नये मामले

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 02 May 2021 , 16:10:44 PM
  • Share With



नयी दिल्ली / देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा और दिन प्रतिदिन यह भयावह रूप लेता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस वायरस से संक्रमित रिकॉर्ड 3,92,452 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.95 करोड़ के पार हो गयी है और 3689 लोगों की जान जाने से अभी तक 2,15,542 लोगों की मौत हो गयी है।

इस बीच राहत की बात यह रही कि 3.07 लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी है।

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 18,26,219 लोगों का टीकाकरण होने के साथ ही अब तक 15 करोड़ 68 लाख 16 हजार 031 लोगों काे टीका लगाया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,92,488 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 95 लाख 57 हजार 457 हो गया। इस दौरान 3,07,865 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 59 लाख 52 हजार 271 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 33,49,644 हो गयी है। वहीं 3689 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,15,542 हो गया है।

देश में रिकवरी रेट घटकर 81.77 प्रतिशत रह गयी जो कि चिंता की बात है और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 17.13 फीसदी हो गयी है, जो कि कुछ राहत की बात है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.1 फीसदी हो गयी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 1154 की बढ़ोतरी होने के बाद इनकी कुल संख्या बढ़कर 6,65,837 हो गई है। इस दौरान राज्य में 61,326 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 39,30,302 हो गयी है जबकि 802 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 69,615 हो गया है।

इस अवधि में कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले सबसे अधिक 22,378 बढ़ने से इनकी कुल संख्या 4,05,088 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 15,794 तक पहुंच गया है तथा अब तक 11,43,250 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

केरल में इस दौरान 20,095 सक्रिय मामले बढ़कर इनकी कुल संख्या 3,24,169 हो गयी तथा 15,493 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,77,294 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5356 हो गयी है।

राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत अभी भी जारी है। जहां बत्रा, सर गंगाराम और जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की मौत हो गई। यहां कोरोना के सक्रिय मामलों में 2614 की कमी होने से सक्रिय मामले घटकर 96,747 रह गये है। यहां 412 और लोगों की मौत होने से अब तक 16,559 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 10,612,46 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 7772 बढ़कर 1,30,752 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 9,82,297 हो गयी है जबकि 8053 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 2277 बढ़कर 1,17,405 हो गयी है तथा अब तक 10,54,746 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 80,695 हो गये हैं और अभी तक 2368 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 3,67,727 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 8950 सक्रिय मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 3,01,833 रह गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 12,874 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 9,67,797 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 2141 सक्रिय मामलों के बढ़ने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,21,099 रह गयी है। राज्य में 6,14,693 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि इस महामारी से अभी तक 8810 लोगों की मौत हो गयी है।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों में 2285 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर 88,511 रह गयी हैं तथा अब तक 481477 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5718 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 58,229 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 3,10,601 हो गई है जबकि 9160 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 1,45,139 हो गये हैं तथा अब तक 7355 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 429130 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
हरियाणा में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,02,516 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से 4341लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,94,709 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो गयी है और राज्य में अब कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़ने शुरू हो गए है। पिछले 24 घंटे में 3035 सक्रिय मामलों का उछाल आने से इनकी कुल संख्या 1,16,659 हो गयी हैं और इस महामारी से अब तक 11,447 लोगों की मौत हो गयी है। राज्य में अब तक 7,17,772 लोग ठीक हो गए हैं।
बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 1,08,203 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 2642 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,73,261 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 4399, जम्मू-कश्मीर में 2330, उत्तराखंड में 2731, ओडिशा में 2054, झारखंड में 2829, हिमाचल प्रदेश में 1525, असम में 1330, गोवा में 1222, पुड्डुचेरी में 817, चंडीगढ़ में 489, त्रिपुरा में 398, मणिपुर में 410, मेघालय में 174, सिक्किम में 148, लद्दाख में 144, नागालैंड में 107, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 68, अरुणाचल प्रदेश में 59, मिजोरम में 15, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव और लक्षद्वीप में चार-चार व्यक्ति की मौत हुई है।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान