देश में कोरोना से एक दिन में रिकार्ड 3,689 की मौत देश के कई राज्‍यों ने बढ़ाई पाबंदियां

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 02 May 2021 , 19:53:47 PM
  • Share With



नई दिल्ली, । देश में दिन पर दिन गहराते जा रहे कोरोना के संकट में अब एक दिन में सर्वाधिक मौतें होने का रिकार्ड बना है। रविवार सुबह आठ बजे जब स्वास्थ्य मंत्रालय ने नियमित आंकड़ जारी किए तो बीते 24 घंटों में 3,689 लोगों की कोरोना से मौत होने की जानकारी सामने आई। इस तरह भारत में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,15,542 हो गई है। इस दौरान संक्रमण के 3,92,488 नए मामले आए। इनको मिलाकर अब तक 1,92,57,457 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।कोरोना के मामलों में तेज बढ़ोतरी के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 12 अप्रैल से तीन मई तक लगे कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वहीं ओडिशा सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पांच मई से राज्य में 14 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है।

हरियाणा और जम्‍मू-कश्‍मीर में उठाए गए सख्‍त कदम

हरियाणा सरकार ने कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए राज्य में तीन मई से एक हफ्ते का लॉकडाउन लागू कर दिया है। इससे पहले हरियाणा के नौ जिलों में वीकेंड कर्फ्यू लागू किया गया था। वहीं जम्मू-कश्मीर में 31 मई तक सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी और कौशल विकास संस्थान बंद रहेंगे।

33.49 लाख से अधिक हुए एक्टिव केस

इस बीच सक्रिय मामलों की संख्या 33, 49,644 हो गई है। यह संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 फीसद है। कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 81.77 फीसद और मृत्युदर घटकर 1.10 फीसद हो गई है। अब तक 1, 59,92,271 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं।

क्‍या कहते हैं आंकड़े

देश में बीते सात अगस्त कोरोना संक्रमण के मामलों ने 20 लाख का आंकड़ा पार किया था। जबकि 50 लाख का आंकड़ा 16 सितंबर और एक करोड़ का आंकड़ा 19 दिसंबर को पार हुआ था। बीते अप्रैल माह की 19 तारीख तक देश में 1.50 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके थे।18,04,954 नमूनों की जांच

आइसीएमआर के अनुसार देश में अब 29,01,42,339 नमूनों की जांच हो चुकी है। जबकि शनिवार (एक मई) को 18,04,954 नमूनों की जांच की गई। देश में अब तक कुल 2,15,542 मौतें हुई हैं जिनमें महाराष्ट्र से 69,615, दिल्ली से 16,559, कर्नाटक से 15,794, तमिलनाडु से 14,193, उत्तर प्रदेश से 12,874, बंगाल से 11447, पंजाब से 9,160 और छत्तीसगढ़ से 8,810 शामिल हैं।

महाराष्ट्र में सर्वाधिक मौतें

बीते 24 घंटों में कोरोना से जिन 3,689 और लोगों की मौत हुई उनमें महाराष्ट्र से 802, दिल्ली से 412, उत्तर प्रदेश से 304, कर्नाटक से 271, छत्तीसगढ़ से 229, गुजरात से 169, झारखंड से 169, राजस्थान से 160, तमिलनाडु से 147, पंजाब से 138, हरियाणा से 125, उत्तराखंड से 107, बंगाल से 103 और मध्य प्रदेश से 102 लोग शामिल हैं।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान