देश में दैनिक कोरोना संक्रमण दर 10.64 प्रतिशत हुई

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 11 Jan 2022 , 21:22:52 PM
  • Share With



नयी दिल्ली।देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रसार तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के एक लाख 68 हजार 63 नए मामले सामने आए हैं। जिससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर आठ लाख 21 हजार 446 तक पहंच गई है। वहीं दैनिक संक्रमण दर 10.64 प्रतिशत हो गई है।

इस बीच सोमवार को 92 लाख 07 हजार 700 कोविड टीके लगाए गए हैं और मंगलवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक एक अरब 52 करोड़ 89 लाख 70 हजार 294 लोगों को टीके दिए जा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक लाख 68 हजार 63 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 58 लाख 75 हजार 790 हो गयी है।

नए मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामले बढ़कर आठ लाख 21 हजार 446 हो गये हैं। इसी अवधि में 277 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर चार लाख 84 हजार 213 हो गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 69 हजार 959 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 45 लाख 70 हजार 131 हो चुकी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर 2.29 और रिकवरी दर 96.36 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.36 फीसदी है। देश में पिछले 24 घंटे में 15 लाख 79 हजार 928 कोविड परीक्षण किए गये, इसके साथ ही अभी तक कुल 69 करोड़ 31 लाख 55 हजार 280 कोविड परीक्षण किए हैं।

दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट से 28 राज्यों में अब कर 4461 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1247, उसके बाद राजस्थान में 645, दिल्ली में 546 और कर्नाटक में 479 मामले हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण से 10711 व्यक्ति उबर चुके हैं।

वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां सक्रिय मामले 3791 बढ़ने से इनकी कुल संख्या 209764 हो गयी है। इस अवधि में आठ मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141647 तक पहुंच गया है। राज्य में 29671 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ इस महामारी से मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6602103 हो गयी है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5 हजार 073 सक्रिय मामले औने से कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़ाकर 65806 हो गई है, जबकि 14हजार 076 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1477913 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 17 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25177 हो गया है।

महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल दूसरे और दिल्ली तीसरे स्थान पर है। पश्चिम बंगाल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 11083 बढ़कर 89194 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 16 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19917 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1665221 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 5073 बढ़कर 65806 हो गए हैं, जबकि 14076 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1477913 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 17 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25177 हो गया है।

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 2835 बढ़कर 38436 हो गए हैं। राज्य में 2796 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5203146 हो गयी है। इस अवधि में 166 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49757 हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है।दक्षिण भारत के तमिलनाडु में 11432 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 62767 हो गयी हैं तथा 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36866 हो गया है। राज्य में अभी तक 2714643 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

कनार्टक में 10546 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 60177 हो गयी है तथा चार और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38374 हो गया है। राज्य में अभी तक 2965105 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 832 बढ़कर कुल संख्या 5606 हो गयी हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2062732 हो गयी है, जबकि इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 14505 है।

तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 14995 हो गए हैं जबकि इस दौरान एक और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4043 हो गया है। वहीं 676817 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 1298 बढ़कर 5910 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 140886 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 562 तक पहुंच गया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3758 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 19222 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 994592 हो गयी है तथा इस दरमियान कोरोना संक्रमित चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13619 हो गया।

पंजाब में कोरोना के 3036 सक्रिय मामले बढ़कर 19379 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 589285 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16683 हो गया है।

गुजरात में सक्रिय मामले 4556 बढ़कर 32469 हो गये हैं तथा अब तक 825702 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10130 हो गया है।

बिहार में 4041 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20939 हो गयी है। राज्य में अब तक 717092 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में पांच मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12106 हो गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 7972 सक्रिय मामले आने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 33946 हो गई हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1688983 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22932 तक पहुंच गया है।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना सक्रिय मामले 891 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 5009 तक पहुंच गयी है और राज्य में अभी तक 339739 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं और 7429 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान