देश में पिछले 24 घंटे में दर्ज दो लाख से अधिक मामले

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 13 Jan 2022 , 15:01:19 PM
  • Share With



नयी दिल्ली ।देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दस्तक देने के बाद से स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के दो लाख 47 हजार 417 नये मामले मामले सामने आए हैं और इसी के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11 लाख 17 हजार 531 तक पहंच गयी है।

इस बीच बुधवार को 76 लाख 32 हजार 024 कोविड टीके लगाये गये हैं और गुरुवार सुबह सात बजे तक के प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक एक अरब 54 करोड़ 61 लाख 39 हजार 465 लोगों को टीके दिये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में इस वक्त संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 63 लाख 17 हजार 927 हो गयी है।

इसी अवधि में महामारी से 380 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,85,035 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 84825 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 47 लाख 15 हजार 361 हो चुके हैं। इसी अवधि में 18 लाख 86 हजार 935 कोविड परीक्षण किए गये हैं।

गौरतलब है कि देश में सक्रिय मामलों की दर 3.08 फीसदी और रिकवरी दर 95.59 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। दूसरी तरफ कोविड के ओमिक्राॅन वैरिएंट से 27 राज्यों में अब कर 5488 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं, जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1367, राजस्थान में 792, दिल्ली में 549 और केरल में 486 मामले हैं। ओमिक्राॅन के संक्रमण से 2612 व्यक्ति उबर चुके हैं।

वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 18650 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 243849 हो गयी है और इस अवधि में 32 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141701 तक पहुंच गया है। राज्य में 28041 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6649111 हो गयी है।

महाराष्ट्र के बाद कुल सक्रिय मामलों में पश्चिम बंगाल दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पश्चिम बंगाल में उक्त अवधि में कोरोना के सक्रिय मामले 14015 बढ़कर 116251 हो गए हैं। राज्य में इस महामारी से 23 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19959 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1681375 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

दक्षिण भारत के कर्नाटक में 19839 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 93128 हो गयी है तथा दस और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38389 हो गया है। राज्य में अभी तक 2968002 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 12564 बढ़कर 87445 हो गए हैं, जबकि 14957 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1505031 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 40 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25240 हो गया है।दक्षिण भारत के केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 9991 बढ़कर 55133 हो गए हैं। राज्य में 2552 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5207762 हो गयी है। इस अवधि में 23 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 50252 हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या सबसे अधिक रही है।

तमिलनाडु में 13876 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 88959 हो गयी हैं तथा 19 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36905 हो गया है। राज्य में अभी तक 2721725 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 2924 बढ़कर कुल संख्या 10119 हो गयी हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2063255 हो गयी है, जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 14505 पर बरकरार रहा है।

तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 18339 हो गए हैं जबकि इस दौरान दो मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4047 हो गया है। वहीं 677708 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 758 बढ़कर 7397 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 141531 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 564 पर स्थिर है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 3539 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 27425 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 997008 हो गयी है तथा इस दरमियान कोरोना संक्रमित चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13627 हो गया। पंजाब में कोरोना के 3546 सक्रिय मामले बढ़कर 26781 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 592760 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16702 हो गया है।

गुजरात में सक्रिय मामले 6488 बढ़कर 43726 हो गये हैं तथा अब तक 831855 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकाें का आंकड़ा 10137 तक पहुंच गया है। बिहार में 3608 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 28660 हो गयी है। राज्य में अब तक 721684 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12114 हो गया है।

उत्तर प्रदेश कोरोना के 12889 सक्रिय मामलों में विस्फोट होने से इनकी संख्या बढ़कर 57355 हो गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1690226 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22940 तक पहुंच गया है। पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना सक्रिय मामले 1415 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 8018 तक पहुंच गयी है और राज्य में अभी तक 341768 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं और 7433 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान