देश में 92.48 फीसदी पर पहुंचा कोरोना रिकवरी दर

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 02 Jun 2021 , 15:05:37 PM
  • Share With



नयी दिल्ली देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में एक बार फिर थोड़ी बढ़ोतरी होने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1,32,788 नये मामले सामने आये लेकिन इस वायरस से निजात पाने वाले लोगों की संख्या इसकी चपेट में आने वाले लोगों से एक लाख से अधिक रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 92.48 फीसदी हो गया है।

इस बीच सोमवार को 23 लाख 97 हजार 91 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 21 करोड़ 85 लाख 46 हजार 667 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 15431 घटे हैं जिससे इनकी संख्या 298320 रह गयी है। वहीं 464 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 29554 हो गया है। राज्य में अब तक 2290861 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 862 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 10178 रह गयी है। यहां 62 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 24299 हो गयी है। वहीं 1392386 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले 830 कम होकर 33254 रह गये हैं, जबकि अब तक 3296 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 544294 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 7058 घटकर 146737 रह गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1546617 हो गयी है जबकि 11034 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 5650 घटकर 296131 रह गयी है तथा 490 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 24722 हो गयी है। वहीं 1802176 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 4579 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी कुल संख्या अब 32465 रह गयी है। राज्य में इस महामारी से अब तक 20672 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 1639572 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 2614 घटकर 33127 रह गये हैं। वहीं 927145 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की आंकड़ा बढ़कर 13077 हो गया है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 3087 घटकर 20303 रह गये हैं तथा अब तक 752693 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8112 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब में सक्रिय मामले 2989 घटकर 33444 रह गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 521663 हो गयी है जबकि 14649 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 3330 घटकर 29015 रह गये हैं तथा अब तक 9855 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 771860 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले 2300 घटकर 16280 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से 8383 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 733205 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8435 घटकर 78613 रह गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 15678 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1291510 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 1985 कम होकर 14251 रह गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 5222 लोगों की मौत हुई है, जबकि 688462 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 8450, उत्तराखंड में6497 , झारखंड में 5000, जम्मू-कश्मीर में 3939, असम में 3416, हिमाचल प्रदेश में 3181, ओडिशा में 2791, गोवा में 2671, पुड्डुचेरी में 1550, मणिपुर में 825, चंडीगढ़ में 758, मेघालय में 592, त्रिपुरा में 525, नागालैंड में 385, सिक्किम में 257, लद्दाख में 190, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 118, अरुणाचल प्रदेश में 116, मिजोरम में 44, लक्षद्वीप में 31 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,32,788 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 83 लाख 07 हजार 832 हो गया। इस दौरान दो लाख 31 हजार 456 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 61 लाख 79 हजार 085 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 1,01,875 कम होकर 17 लाख 93 हजार 645 रह गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 3,207 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 35 हजार 102 हो गयी है।

देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.34 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्युदर 1.18 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 22,680 घटकर 2,33,498 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 35,949 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 54,31,319 हो गयी है जबकि 854 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 96,198 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4551 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,02,828 रह गयी है तथा 24,117 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 23,34,502 हो गयी है जबकि 194 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9009 हो गयी है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान