देश 2047 तक निर्मित भारत बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है: पीएम मोदी

स्वाति वर्मा | पब्लिक एशिया
Updated: 02 Feb 2024 , 19:11:17 PM
  • Share With



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इंडिया वर्सेटिलिटी वर्ल्डवाइड एग्जीबिशन 2024 कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने देश को 2047 तक 'निर्मित भारत' बनाने की अपनी पुरानी चर्चा दोहराई. उन्होंने कहा कि वर्तमान भारत 2047 तक 'निर्मित भारत' बनाने के लिए आगे बढ़ रहा है और इस लक्ष्य को पूरा करने में बहुमुखी प्रतिभा का क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

पीएम मोदी ने कहा, ''मैंने रेड पोस्ट के प्राचीर से कहा था कि यही समय है, उत्तम अवसर है. ये शब्द मैंने देश के व्यक्तियों के सामर्थ्य के बारे में सोचकर कहा था. आज भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से और तेजी से विकास कर रही है.'' हमारे प्रशासन की पिछली तिमाही से भारत उनके कार्यकाल के दौरान दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना सुनिश्चित कर रहा है।"

10 वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले-पीएम

प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे प्रशासन के प्रयासों से पिछले 10 वर्षों में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. वर्तमान भारत भविष्य को ध्यान में रखते हुए नई योजनाएं बना रहा है और इसमें पोर्टेबिलिटी क्षेत्र भी शामिल होगा." इसके लिए एक अनोखी जगह है. संभवतः आपके पास कल पेश की गई वित्तीय योजना में इसका दृष्टिकोण देखने का विकल्प था।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान