देसी घी वनस्पति घी में हो रही पशु चर्बी की मिलावट

public asia bureau | Public Asia Bureau
Updated: 16 Oct 2020 , 20:18:46 PM
  • Share With



हापुड़ जनपद हापुड़ में मिलावट खोर मिलावट करने से बाज नहीं आ रही है जहां एक तरफ त्योहारी सीजन में लोग शुद्धता और स्वच्छता के लिए ब्रांडेड माल खरीदते हैं वहीं कुछ लोग इस में मिलावट करने से नहीं चूक रहे ऐसा ही मामला जनपद हापुड़ के थाना कोतवाली क्षेत्र मैं देखने को मिला जहां पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मिलावट खोरी का भंडाफोड़ किया हापुड़ जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा जिसमें लगभग 5 लाख की कीमत की चर्बी बरामद की गई ट्रक के अंदर 67 ड्रम पशु की चर्बी पुलिस ने पकड़ी कोतवाली क्षेत्र में उप निरीक्षक सरवन कुमार गौतम प्रभारी सिकंदर गेट व उप निरीक्षक राजीव शर्मा चौकी प्रभारी कोठीगेट अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग है अवैध हथियार रखने वालों की चेकिंग कर रहे हैं व अवैध शराब की बरामदगी हेतु पुरानी चुंगी बुलंदशर रोड पर चेकिंग कर रहे थे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जोगीपुरा गांगोर जनपद सहारनपुर से 12 टायर ट्रक JH09L 3585 में 67 ड्म पशु चर्बी से भरे हुए हैं इसका वजन तकरीबन 13400 लीटर जिसकी कीमत लगभग 5 लाख है विभिन्न मारकर जिसका सरगना खालिद अपने दो साथियों के साथ में भंडारण हेतु ले जा रहा है जो खाद्य पदार्थों देसी घी,वनस्पति घी,रिफाइंड में मिलाकर अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से आसपास के जनपदों में सप्लाई कर आर्थिक लाभ कमाता है यदि जल्दी की जाए तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस द्वारा इन अभियुक्तों को पशुओं के साथ गिरफ्तार किया गया खाली ड्रम विभिन्न मार्गों 3 कैन प्लास्टिक जिनकी केमिकल भरा हुआ था करीब 50 लीटर एक यह ग्रुप को करने में इसे लेकर बाजार में बिकता था




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान