दैनिक रेल यात्रियों की समस्याओं के संबंध में सामाजिक संस्था फ्रेंड्स ऑफ़ अमरोहा वैलफेयर सोसाइटी ने सौपा ज्ञापन

Adnan Sami | Public Asia Bureau
Updated: 20 Sep 2020 , 23:58:25 PM
  • Share With



अमरोहा:

आज दिनांक 20 सितंबर 2020 को फ्रेंड्स ऑफ़ अमरोहा वैलफेयर सोसाइटी ने अध्यक्ष मोहम्मद अहमद ज़ैदी के नेर्तत्व में दैनिक रेल यात्रियों के साथ अमरोहा स्टेशन मास्टर के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद मंडल को 3 सूत्रीय ज्ञापन भेजा।

1:- दैनिक रेल यात्रियों के लिए सुबह में बरेली से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस और बरेली की दिशा से आने वाली और पुराणी दिल्ली को जाने वाली आला हजरत एक्सप्रैस को पुनः चालू किया जाये।

2:- सुबह में सत्याग्रह एक्सप्रैस तथा सरयू यमुना एक्सप्रेस (शहीद एक्सप्रेस) में अमरोहा के दैनिक रेल यात्रियों को अमरोहा से दिल्ली तक बिना रिज़र्वेशन के आने जाने की पूर्व की भांति मासिक टिकट पर सामान्य कोच में यात्रा की अनुमति दी जाये।

3:- दैनिक रेल यात्री के लिए पुनः मासिक टिकट (MST)की सुविधा दी जाये।

अध्यक्ष मोहम्मद अहमद ज़ैदी ने बताया कि जब सरकार प्राइवेट बसें , रिसर्वेशन के साथ ट्रैन और यात्रा के अन्य साधन शुरू कर सकती है तो दैनिक रेल यात्रियों के लिए ट्रेन में सुविधा क्यू नही दी जा सकती है। अमरोहा से हज़ारो की तादाद में दैनिक रेल यात्री है जो नोकरी और व्यापार के सिलसिले में रोज़ अमरोहा से दिल्ली तक का सफर करते हैं ट्रैन में दैनिक यात्री के यात्रा बंद होने से बहुत दिक्कत हो रही है क्यूकी प्राइवेट वाहन से यात्रा काफी महंगी पड़ रही है।और आर्थिक स्तिथि भी ख़राब हो रही है। जब सरकार सभी कामो को मंज़ूरी दे रही है तो दैनिक रेल यात्रिओ के लिए भी अनुमति दें। इस अवसर पर मुख्य रूप से फ़हीम नबी सिद्दीक़ी, क़मर नक़वी,कफील अहमद इदरीसी,बाबर सिद्दीक़ी,सूफी ताहिर,नावेद नक़वी, नईम शेख, हैदर ज़िया, अली, जीशान अहमद मौजूद रहे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान