द अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को 15 महीने की सजा

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 29 Jun 2021 , 18:27:56 PM
  • Share With



जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका की संघीय अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को न्यायालय की अवमानना के मामले में मंगलवार को 15 महीने जेल की सजा सुनायी।
वर्ष 2009 से 2018 तक दक्षिण अफ्रीका पर शासन करने वाले श्री जुमा के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले अदालत में थे और समन जारी किये जाने पर भी वह अदालत मे पेश नहीं हुए थे। भ्रष्टाचार के मामलों की सबूत देने के अदालती आदेश का पालन करने में भी वह विफल रहे थे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान