धनखड़ से मुलाकात से पूर्व नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगी ममता

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 03 May 2021 , 15:11:45 PM
  • Share With



कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी सोमवार को दोपहर बाद पार्टी कार्यालय में नवनिर्वाचित विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगी।

श्री धनखड़ को बताया गया है कि सुश्री बनर्जी उनसे शाम सात बजे राजभवन में मुलाकात करेंगी। राज्य में 292 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में 213 सीटों पर केवल अपने दम पर जीत हासिल कर अपनी पार्टी को लगातार तीसरी बार सत्ता में पहुंचाने का श्रेय केवल सुश्री बनर्जी को जाता है।

सुश्री बनर्जी ने यह कारनामा नंदीग्राम में 10 मार्च को चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने के बाद किया। वह दो दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहीं लेकिन इसके बाद उन्होंने व्हील चेयर

के सहारे चुनाव प्रचार की कमान संभाले रखी। एक तरह से केवल अपने दम पर उन्होंने पार्टी के पूरे अभियान को संभाले रखा जबकि उनकी विरोधी भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी संसाधन झाेंक दिए थे।

‘बंगाल अपनी बेटी चाहती है’ के नारे के साथ मतदाताओं ने सुश्री बनर्जी को पांच वर्षाें तक और शासन करने का अधिकार सौंप दिया। मतदाताओं ने सत्ता में आने पर ‘सोनार बंगला’ देने के भाजपा के नारे को साफ खारिज कर दिया।

नंदीग्राम सीट से सुश्री बनर्जी को हराकर चुनाव जीतने वाले भाजपा उम्मीदवार शुवेंदु अधिकरी ने कहा,“मुझे इस तरह के बड़े परिणाम की उम्मीद नहीं थी और लोगों को एक बार फिर मुझ पर विश्वास व्यक्त करने के लिए मैं अब आपको धन्यवाद देता हूं।”

सुश्री बनर्जी ने कहा,“मुझे डबल टन (200) देने और डबल इंजन भाजपा सरकार को अस्वीकार करने के लिए धन्यवाद देती हूं।”

सुश्री बनर्जी करीब चार बजे पार्टी कार्यालय में पार्टी विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करेंगी। वह राज्यपाल से मुलाकात से पूर्व इस महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित करेंगी जिसमें कोरोना प्रोटोकॉल का भी पूरा पालन किया जाएगा।

इस बीच चुनाव आयोग ने तृणमूल की ओर से नंदीग्राम में फिर से मतगणना कराने की मांग को खारिज कर दिया है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान