धर्मेन्द्र ने योग और वाटर एरोबिक्स शुरू की

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 08 Jun 2021 , 14:00:24 PM
  • Share With



मुंबई बॉलीवुड के ही मैन धर्मेन्द्र ने फिट रहने के लिये योग और वाटर एरोबिक्स शुरू कर दी है।

धर्मेन्द्र इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी फिटनेस का कमाल देखा जा सकता है।

धर्मेंद्र ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने फार्म हाउस के छोटे-से स्विमिंग पूल के अंदर वाटर एरोबिक्स करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने लिखा, “दोस्तों, उसके आशीर्वाद और आपकी शुभ कामनाओं के चलते, मैंने योग और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज़ के साथ वाटर एरोबिक्स शुरू कर दी है। सेहत ऊपर वाले की ऐसी नेमत है, जो चलती रहनी चाहिए। ख़ुश, तंदुरुस्त और ताक़तवर रहिए। ”





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान