नकली पान मसाला जर्दा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

Ashok kumar pathak | Public Asia
Updated: 24 Aug 2021 , 20:27:58 PM
  • Share With



गोंडा: पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षो को अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी करने के कड़े निर्देश दिये थे। जिसके क्रम में थाना कोतवाली नगर को नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।सोमवार की रात्रि को थाना कोतवाली नगर पुलिस क्षेत्र भ्रमण में रवाना थी की मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मोहल्ला तोपखाना शास्त्रीनगर में कुछ लोग नकली पानमसाला जर्दा को विभिन्न कंपनियों के रैपर लगाकर असली के रूप में तैयार कर बिक्री करते है। इस सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर दबिश देकर भारी मात्रा में नकली पानमसाला जर्दा, विभिन्न कंपनियों के रैपर, पैकिंग मशीन, पानमसाला के डिब्बे व अन्य उपकरणों के साथ दो अभियुक्तों- 01. शम्सुद्दीन उर्फ राजू पुत्र मोहम्द्द रफीक, 02. तैय्यब अली पुत्र गोगे निवासी गण मोहल्ला तोपखाना शास्त्रीनगर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान  अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वे लोग विभिन्न प्रकार की नकली तम्बाकू व अन्य सामग्री मिलाकर रत्ना, भोला एवं गोपाल कंपनी के खाली डिब्बों में भरकर मशीन से पैकिंग कर रैपर लगाकर असली के रूप में बाजार में बिक्री कर पैसा कमाते है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में संबंधित धाराओं मे अभियोग पंजीकृत माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। 





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान