नकवी ने किया दूरभाष निर्देशिका 2021 का विमोचन

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 01 May 2021 , 15:52:01 PM
  • Share With



रामपुर। केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को वर्चुअल तरीके से दूरभाष निर्देशिका 2021 का विमोचन किया।

उन्होने आशा व्यक्त की निर्देशिका में प्रशासन, स्वास्थ्य एवं अन्य महत्वपूर्ण विभागों के संपर्क एवं जानकारी कोरोना संकट के दौरान आम लोगों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। उन्होने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल लोगों में जागरूकता लाने, मास्क-सैनिटाइजर इत्यादि के वितरण का सराहनीय कार्य कर रहा है।

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से कोरोना पीड़ितों की और बढ़ चढ़ कर मदद करने की अपील की। इस अवसर पर उन्होने कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी एवं सरकार-समाज-संस्थाओं को मिल कर संकट के समाधान में हिस्सेदारी की अपील की।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान