नगर में जलभराव से जनता में आक्रोश,गुस्साए लोगों ने ईओ को जलभराव में खड़ा सुनाई समस्या

Public Asia Bureau | Pubic Asia
Updated: 14 Sep 2021 , 00:41:25 AM
  • Share With



शिकारपुर। नगर के वार्ड नंबर 23 में पानी की निकासी को लेकर स्थानीय निवासियों में पालिका प्रशासन के प्रति आक्रोश फैला हुआ है। नेशनल इंटर कॉलेज जाने वाले रास्ते पर स्कूल के छात्रों का पानी से रास्ता जलमग्न होने के कारण निकलना दूभर हो रहा है।

स्कूल में आ रहे छात्र आये दिन बीमार पड़ रहे हैं। नगर पालिका सभासद बिट्टू ने बताया कि वह 3 साल से लगातार नगर पालिका को पानी निकासी के लिए लिखित शिकायत देते आ रहे हैं।स्कूल के द्वारा उच्च अधिकारियों को भी कई बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है। इस जलभराव की समस्या की तरफ ध्यान खींचने के लिए नगर पालिका ईओ को सभासद सहित मौहल्ले के लोगों ने मार्ग पर भरे गंदे पानी में खड़ा कर दिया।

इस गंदे पानी में खड़े रखकर ही लोगों इन ईओ को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अधिशासी अधिकारी राजीव जैन ने बताया कि पानी की निकासी न होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जिसके लिए नाला निर्माण कराने के लिए शीघ्र कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा जिससे पानी की समस्या का समाधान होगा। इस अवसर पर शेर मोहम्मद, इकबाल, अनु, बबली, बंटी आदि सहित मौहल्ले के लोग मौजूद रहे।




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान