नगर में बंदरों का आतंक से किसान खेतों पर दे रहे पहरा

संवाद सहयोगी, | पब्लिक एशिया
Updated: 03 Sep 2021 , 19:13:30 PM
  • Share With



परीरिक्षतगढ़- नगर में बंदरों व कुत्तों का आंतक बना हुआ है । नगर के लोगों का आरोप है वन विभाग से कई बार शिकायत करने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है । समाधान नही होने पर मुख्यमंत्री पोटर्ल पर शिकायत करने की बात कही है ।

नगर में जगह जगह बंदरों व कुत्तों का आतंक पर्याप्त बना हुआ है । सबसे ज्यादा परेशानी का सामना महिलाओं को करना पड़ रहा है । महिलाएं कपड़े सुखाने के लिए छतों पर नहीं जा रही है । बंदरों के आंतक के चलते महिलाएं घर की छत से गिरकर घायल भी हो चुकी है । नगर में ऐसा कोई गली या मौहल्ला नहीं है जहां आवारा कुत्तों व बंदरों का आतंक न हो ।
बंदर इतने उग्र हो चुके है । बंदर घेरलू व अन्य जरूरती सामन पर झपट्टा मार कर छीन ले जाते है । हालत इस कदर हो चुके है कि परिवार के लोगों ने छोटे बच्चों को दुकान पर भेजना भी बंद कर दिया है । 
                                                                    फसल बबाद कर रहे है 
किसानों ने बताया कि बंदर फसलों को खुद बुर्द कर रहे है तथा खेतो पर बंदर फसलों को उखाड कर फैक देते है जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है । वही एक तरफा तो मंहगाई ने कमर तोड़ दी है दुसरी तरफ बंदर हमारी फसलों को नहीं छोड़ कर रहे है हालत तो यह है । फसल को बचाने के लिए किसानों को खेतों पर ही पहरा देने को विवश है ।वन विभाग से शिकायत भी कर चुके है लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता  

                                                       बंदर रात को छोड़ जाते है
नगर के लोगों का कहना है बंदरों की बढ़ती तादत का कारण दूर दराज के लोग बंदरों को पकड़ कर रात के समय नगर में बंदरों को छोड़ जाते है । जिसके चलते नगर में सभी जगह बंदरों का जमावड़ा लगा रहता है

                                         सीएचसी पर सप्ताह में दो बार लगते रेबिज इंजेक्शन 

सीएचसी पर प्रतिदिन नगर व देहात क्षेत्र के गांवों से लोग रैबिज का इंजेक्शन लगवाने आते है । लेकिन सीएचसी पर बुधवार व शनिवार को ही रेबिज के इंजेक्शन लगाए जाते । सुबह से ही इंजेक्शन लगवाने के लिए लोगों की लाइन लग जाती है ।
चीफ फार्मेसिस्ट प्रवीण गर्ग




रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान