नड्डा ने पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर जताया शोक

पब्लिक एशिया ब्यूरो | विशेष संवाददाता
Updated: 13 Jul 2021 , 17:04:28 PM
  • Share With



नयी दिल्ली,. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर शोक जताया है।
नड्डा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि पूर्व भारतीय बल्लेबाज यशपाल शर्मा के निधन से दुखी हूं। उन्होंने कहा, "श्री शर्मा का 1983 विश्व कप की जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा था ,जिन्होंने सेमीफाइनल मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाए थे।मैडम में अपनी अद्वितीय प्रतिभा के लिए श्री शर्मा को हम सबको हमेशा याद रखेंगे। मेरी उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं हैं।"
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे श्री शर्मा का यहाँ मंगलवार सुबह हृदयाघात की वजह से निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान