नयी स्टडी के अनुसार सिंगल्स को कोविद का खतरा अधिक

Swati Verma | Public Asia Bureau
Updated: 12 Oct 2020 , 19:35:04 PM
  • Share With



हाल ही में स्वीडन की यूनिवर्सिटी ऑफ स्टॉकहोम की एक स्टडी के अनुसार कोरोना उन लोगों को जल्दी होता है जो सिंगल हैं। इनको शादीशुदा से ज़्यादा खतरा होता है मौत का.

 इसे लेकर उनकी तरफ से चेतावनी भी जारी की गई है। स्टॉकहोम यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अपनी स्टडी में इस बात का दावा किया है की इसके साथ ही लो इनकम, कम पढ़े-लिखे और कम आय वाले देश में कोरोना का खतरा बहुत है। 

बता दें कि ये स्टडी ‘स्वीडिश नेशनल बोर्ड ऑफ हेल्थ एंड वेलफेयर’ द्वारा स्वीडन में कोविड-19 से हुई रजिस्टर्ड मौतों के डेटा पर आधारित है।





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान