नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेंगे

डॉ. अशोक कुमार | विशेष संवाददाता
Updated: 27 Jun 2021 , 16:45:53 PM
  • Share With



कौर
गुप्त सुचना और नशा छुड़वाने के लिए 9050891508 पर सम्पर्क करें- उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार  
जिला समाज कल्याण विभाग और प्रयास संस्था द्वारा विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम हुए
कुरुक्षेत्र. जिला समाज कल्याण विभाग, पुलिस और प्रयास संस्था द्वारा नशे के विरुद्ध संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया. यह अभियान विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुआ जिसमे कुरुक्षेत्र और पेहोवा भी थे. कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण विभाग की अधिकारी सुरजीत कौर मुख्यातिथि के रूप में पधारी हुई थी जबकि सेवानिवृत मुख्य तकनीकी अधिकारी नरेश सैनी विशेष रूप से उपस्थित रहे. जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि वे विभिन्न संस्थाओं और नशा मुक्ति केंद्र के साथ मिलकर वे नशा मुक्त भारत अभियान को निरंतर चला रही हैं और लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. उन्होंने प्रयास संस्था के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रयास संस्था वास्तविक रूप में जनजागृति का कार्य निरंतर कर रही है जो एक बहुत ही सकारात्मक सोच का परिणाम है. प्रयास संस्था शाखा कुरुक्षेत्र के प्रधान एवं हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि यद्यपि प्रयास का कार्य पुरे हरियाणा प्रान्त में बहुत तेजी से चल रहा है तथापि कुरुक्षेत्र ज़िले में यह 54वीं जागरूकता यात्रा है. उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक  श्रीकांत जाधव साहब के नेतृत्व, मार्गदर्शन और दिशानिर्देशों से ही जन जन को जागरूक करने का कार्य चलायमान है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि लोगों का नशा छुड़वाने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे हैं. नशे में के कारोबार में संलिप्त लोगों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी गुप्त सुचना देने के लिए या लोगों का नशा छुड़वाने के लिए टोल फ्री नंबर 9050891508 पर सम्पर्क कर सकते हैं.





रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान