नहीं नष्ट होंगे कोविड टीके

संवाद सहयोगी | पब्लिक एशिया
Updated: 03 Feb 2022 , 17:24:04 PM
  • Share With



नयी दिल्ली। सरकार ने गुरुवार को कहा कि राज्यों को मियाद खत्म होने पहले सभी कोविड टीके प्रयोग करने की सलाह दी गयी है और कोविड टीके-कोविशील्ड की कोई भी खुराक नष्ट हुई है तथा इस संबंध में सभी समाचार भ्रामक और गलत हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यहां बताया कि कोविशील्ड के 50 लाख अप्रयुक्त कोविड टीके नष्ट होने से संबंधित समाचार भ्रामक हैं। केंद्र सरकार ने राज्यों को मियाद के आधार पर टीके लगाने की सलाह दी है। इसके अलावा राज्यों के पास अप्रयुक्त कोविड टीकों को वापस करने और उनके बदले में दूसरे टीके लेने का प्रावधान है, इसलिए कोई भी कोविड टीका मियाद के आधार पर नष्ट नहीं होगा।

मंत्रालय ने कहा कि इस संबंध में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, गुजरात और दिल्ली के साथ विचार विमर्श किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि सरकार को टीकों के स्थानांतरण से भी आपत्ति नहीं है।

एक अन्य स्पष्टीकरण में मंत्रालय ने कहा कि कोविन ऐप पर प्रत्येक टीका लगाने का ब्योरा मौजूद है और बिना टीका लगाये प्रमाण पत्र जारी करने से संबंधित समाचार गलत हैं।






रिलेटेड न्यूज़

टेक ज्ञान